देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में और 37 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 37 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से आज 33 लोगों में तथा बीती रात चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 37 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से आज 33 लोगों में तथा बीती रात चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि आज जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें रायपुर जिले से नौ, राजनांदगांव और रायगढ़ से चार-चार, बलरामपुर, सुरजपुर, जशपुर और गरियाबंद से तीन-तीन,जगदलपुर से दो, दंतेवाड़ा और बेमेतरा से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

यह भी पढ़े | बड़ी खबर! 12 अगस्त तक पटरी पर नहीं लौटेंगी मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें, टिकट का पूरा पैसा होगा रिफंड.

वहीं बीती रात चार लोगों सुकमा जिले से दो तथा बीजापुर और जांजगीर-चांपा से एक-एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें सुकमा जिले में दो तथा बीजापुर में एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का पुलिस कर्मी शामिल है।

यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 839 हुई : 25 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सुकमा और बीजापुर जिले के अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के यह पुलिस कर्मी अन्य राज्यों से छुट्टी के बाद यहां पहुंचे थे। उन्हें पृथक-वास केन्द्र में रखा गया था। इनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नक्सल प्रभावित सुकमा और बीजापुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तैनात हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज राज्य के विभिन्न अस्प्तालों से 128 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 142090 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर नमूनों की जांच की गई है। राज्य में अभी तक 2456 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। वहीं अब तक कुल 1729 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। जबकि 715 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित 12 लोगों की मृत्यु हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\