कोरोना वायरस: गिवइंडिया ने जुटाया 75 करोड़ रुपये दान
मंच के नेटवर्क पर 100 से अधिक गैर-लाभकारी संगठन जुड़े हैं। वह इन सबकी मदद से दान जुटा रहा है। उसने 22 मार्च को दान जुटाने की शुरुआत की थी।
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल दान जुटाने वाले मंच गिवइंडिया ने कोरोना वायरस संकट में राहत पहुंचाने लिए ‘इंडिया कोविड रिस्पांस फंड’ की शुरुआत की है। मंच ने कहा कि इस कोष में 75 करोड़ रुपये का दान आ चुका है।
मंच के नेटवर्क पर 100 से अधिक गैर-लाभकारी संगठन जुड़े हैं। वह इन सबकी मदद से दान जुटा रहा है। उसने 22 मार्च को दान जुटाने की शुरुआत की थी।
मंच को शुरुआती दान देने वालों में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, गूगल डॉट ऑर्ग, एचएसबीसी इंडिया, ओमदियार नेटवर्क इंडिया, यूबीएस ऑप्टिमस फाउंडेशन, मैरिको, उबर इंडिया (उबर केयर ड्राइवर कोष के माध्यम से), बिन्नी बंसल और एटीई चंद्र फाउंडेशन जैसे नाम शामिल हैं।
मंच ने एक बयान में कहा कि वह आंकड़ों के आधार पर देशभर में सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करेगा। उसके बाद इस कोष की मदद से राहत प्रयासों को मदद पहुंचायी जाएगी।
मंच का प्रयास इतना कोष एकत्र करने का है कि करीब एक करोड़ लोगों तक मदद पहुंचायी जा सके।
गिवइंडिया के निदेशक और इस कोष के सलाहकार गोविंद अय्यर ने कहा कि हमने 22 मार्च से कोरोना वायरस से राहत के लिए कोष जुटाना शुरू किया। हमें दुनियाभर से दो लाख से अधिक लोगों ने दान भेजा है। 40 से अधिक संगठनों के साथ साझेदारी और नेटवर्क से जुड़े 100 से अधिक गैर-लाभकारी संगठनों की मदद से 75 करोड़ रुपये का दान जुटाया जा चुका है।
मंच के नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों में सीएसआईपी (सेंटर फॉर सोशल इंपैक्ट एंड फिलैंथ्रॉपी), अशोक यूनिवर्सिटी , ब्रिजस्पैन, इंडियास्पोरा, सत्वा, दसारा और आईआईएफएल वेल्थ इत्यादि हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)