देश की खबरें | कोरोना वायरस: झारखंड में मृतकों की संख्या 579 पहुंची, संक्रमण के 1,618 नए मामले आए सामने
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 16 सितंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 579 हो गयी है।

राज्य में बुधवार को संक्रमण के 1,618 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,074 हो गयी।

यह भी पढ़े | India-China Standoff: भारत-चीन तनाव पर गुरुवार को 12 बजे राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देंगे बयान.

स्वास्थ्य विभाग की बुधवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में आठ और संक्रमितों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 579 तक पहुंच गयी है।

इसके अलावा राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 1,618 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर अब संक्रमितों की कुल संख्या 66,074 हो गयी है।

यह भी पढ़े | BJP उतरी मैदान में, उद्धव सरकार के खिलाफ खटखटाया मानवाधिकार आयोग का दरवाजा.

राज्य के 66,074 संक्रमितों में से 51,357 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 14,138 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 579 अन्य मरीजों की मौत हो चुकी है।

राज्य में बुधवार को कुल 55,761 नमूनों की जांच की गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)