देश की खबरें | कोरोना वायरस: कश्मीर में संक्रमित महिला की मौत
जियो

श्रीनगर, 11 जून जम्मू- कश्मीर के कुलगाम जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 62 वर्षीय महिला की बृहस्पतिवार को एक अस्पताल में मौत हो गई।

इसके साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में इस संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: CRPF के एक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने COVID-19 पॉजिटिव, अब तक 4 की हुई मौत: 11 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने कहा, ‘‘कुलगाम निवासी कोविड-19 से संक्रमित मरीज (62) की सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल में सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि मरीज को सात जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़े | Locust Attack in India: प्रयागराज में टिड्डियों का हमला, हरकत में आई जिला प्रशासन ने खेतों में किया छिड़काव.

अधिकारियों ने बताया कि सात जून को ही महिला का नमूना जांच के लिए लिया गया था और वह संक्रमित पाई थी।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)