कोरोना वायरस : सूरत के कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार मध्यरात्रि से कर्फ्यू लगेगा

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में सचिव अश्वनी कुमार ने बताया कि ये इलाके सलाबतपुरा, महिधारपुरा, लालगेट, अठवालाइन और कमरुनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत आते हैं।

जमात

अहमदाबद, 16 अप्रैल गुजरात सरकार ने सूरत के पांच घनी आबादी वाले इलाकों में बृहस्पतिवार मध्य रात्रि से एक हफ्ते के लिए कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में सचिव अश्वनी कुमार ने बताया कि ये इलाके सलाबतपुरा, महिधारपुरा, लालगेट, अठवालाइन और कमरुनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत आते हैं।

प्रशासन ने यह घोषणा सूरत में 12 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आने के बाद की। सूरत जिले में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 86 मामले आ चुके हैं।

कुमार ने बताया कर्फ्यू 22 अप्रैल की सुबह छह बजे तक लागू रहेगा और इन दिनों में सिर्फ महिलाओं को जरूरी सामान खरीदने के लिए दोपहर एक बजे से लेकर चार बजे तक तीन घंटे की छूट दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं ने सामाजिक दूरी के नियम का अनुपालन नहीं किया और बड़ी संख्या में बाहर आईं तो यह रियायत वापस ले ली जाएगी।

सूरत के पुलिस आयुक्त आरबी ब्रह्मभट्ट ने कहा कि कर्फ्यू जरूरी है क्योंकि कोविड-19 के कई मामले इन इलाकों से सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि रैपिड ऐक्शन फोर्स, राज्य रिजर्व पुलिस और स्थानीय पुलिस को इन इलाकों में कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए तैनात किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बुधवार को पुराने अहमदाबाद और दानिल्मिदा इलाके में 21 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\