कोरोना वायरस: चीन हुबेई प्रांत में आपातकाल प्रतिक्रिया स्तर घटाएगा
हुबेई के उप-गवर्नर यांग युनयान ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि प्रांत में कोविड-19 पर नियंत्रण और रोकथाम की दिशा में आपातकालीन स्तर को कम करना एक अहम पड़ाव है लेकिन इसका यह आशय नहीं कि प्रांत ने जोखिम सतर्कता या महामारी के खिलाफ अपने काम की तेजी को कम कर दिया है।
बीजिंग/वुहान, एक मई चीन कोरोना वायरस संक्रमण के केंद्र के तौर पर उभरे हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में शनिवार से कोविड-19 आपातकाल प्रतिक्रिया स्तर को सर्वोच्च स्तर से कम कर एक पायदान नीचे लेकर आएगा। मई दिवस के मौके पर अवकाश के दिन शनिवार को देश के अधिकतर पर्यटन स्थल खुले रहे।
हुबेई के उप-गवर्नर यांग युनयान ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि प्रांत में कोविड-19 पर नियंत्रण और रोकथाम की दिशा में आपातकालीन स्तर को कम करना एक अहम पड़ाव है लेकिन इसका यह आशय नहीं कि प्रांत ने जोखिम सतर्कता या महामारी के खिलाफ अपने काम की तेजी को कम कर दिया है।
यांग ने कहा कि तीन महीने से भी ज्यादा समय तक सटीक और सख्त रोकथाम व नियंत्रण के कारण हुबेई में वायरस का प्रसार “मुख्य रूप से टूट चुका है”।
हुबेई प्रांत 23 जनवरी से तीन महीने के लिये लॉकडाउन में था। अब यह लॉकडाउन पूरी तरह से हटा लिया गया है और लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद यात्रा की इजाजत है।
यांग ने कहा, “शुरुआती चरण के दौरान अभूतपूर्व आपाताकालीन उपायों ने नए कोरोना वायरस के प्रसार को एक तरह से रोक दिया।”
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गवर्नर को उद्धृत करते हुए कहा, “राष्ट्रीय नियमों और प्रांतीय आपदा योजना के मुताबिक हुबेई आपातकालीन प्रतिक्रिया स्तर को कम करने की स्थितियों को पूरा करता है।”
प्रांत में बीते 27 दिनों से कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिसके बाद यह कदम उठाया जा रहा है। इस दौरान हुबेई प्रांत में हालांकि 631 ऐसे मामले सामने आए हैं जहां मरीजों में लक्षण नजर नहीं आ रहा था।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शुक्रवार को कहा कि देश में 25 ऐसे नए मामले सामने आए हैं जिनमें लक्षण नहीं दिखे जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 981हो गई जिनमें 115 विदेश से आए हैं जिन्हें अब भी चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।
हुबई प्रांत में अब तक 68,128 कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से अकेले वुहान के मामलों की संख्या 50,333 है।
वुहान समेत चीन में संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट के बाद सरकार ने देश भर में समान्य गतिविधियों का संचालन करने का फैसला किया है। हालांकि बिना लक्षण वाले संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या उसके लिये चिंता का विषय जरूर बनी हुई है।
एनएचसी ने अपनी शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा कि कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से छह विदेश से आए हैं।
कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या देश में 4,633 बनी हुई है।
इस बीच चीन ने बीजिंग समेत देश में अपने सभी पर्यटन स्थल लोगों के लिए खोल दिये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)