विदेश की खबरें | नेपाल में कोरोना वायरस के मामले बढ़ कर 18,241 हुए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. नेपाल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 147 नए मामले आने के साथ ही बृहस्पतिवार को देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ कर 18,241 हो गई।

काठमांडू, 23 जुलाई नेपाल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 147 नए मामले आने के साथ ही बृहस्पतिवार को देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ कर 18,241 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम ने बताया कि एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर 43 हो गई।

यह भी पढ़े | कोरोना के कहर पर लगेगा अब विराम, साल के अंत तक तैयार हो जाएगी कोविड-19 वैक्सीन: फाइजर.

प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 156 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें मिला कर कोविड-19 से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़ कर 12,840 हो गई है।

देश में फिलहाल 5,358 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | 'ब्लैक लाइव्स मैटर' प्रदर्शन से बढ़े कोरोना मामले : डोनाल्ड ट्रम्प.

नेपाल में इस सप्ताह के शुरू में देशव्यापी लॉकडाउन हटा लिया गया था। लंबी दूरी के सार्वजनिक परिवहन को 17 अगस्त से अनुमति दी जाएगी।

अकादमिक संस्थानों को नए अकादमिक सत्र के लिए 16 अगस्त से प्रवेश आरंभ करने की अनुमति होगी।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 17 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा।

नेपाल में कोविड-19 का दूसरा मामला आने के बाद सरकार ने 24 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\