जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 494 हुए, मृतक संख्या छह पर पहुंची
जमात

श्रीनगर, 25 अप्रैल जम्मू-कश्मीर में शनिवार को एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। अधिकारियों ने यहां बताया कि शनिवार को संक्रमण के 40 नये मामले भी सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि यह केंद्र शासित प्रदेश में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। साथ ही बताया कि कुल संक्रमितों की संख्या 494 हो गई है।

अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में यह भी पहली बार हुआ है कि 24 घंटे की अवधि में 1,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई।

प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा, “अंतत: जम्मू-कश्मीर ने 1,000 जांच के अवरोधक को पार किया, पिछले 24 घंटे में 1,071 नमूनों की जांच की गई। लेकिन इसका यह अर्थ भी है कि संक्रमित लोगों की संख्या भी ज्यादा सामने आएगी। इसलिए आज 40 नये मामले सामने आए।”

उन्होंने बताया कि सभी नये मामले कश्मीर से सामने आए हैं।

कंसल ने बताया कि कुल 494 मामलों में से 437 घाटी में और 57 जम्मू क्षेत्र में हैं। साथ ही बताया कि अब तक 109 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

सरकार की ओर से स्थापित पृथक केंद्रों या घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों समेत 65,000 से अधिक लोग निगरानी में हैं।

अधिकारियों ने कहा, “अब तक, 65,722 यात्रियों और संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्ति निगरानी में हैं। इनमें 6,162 लोग घर में व सरकारी केंद्रों में पृथक वास में हैं, जबकि 260 अस्पताल में बनाए गए पृथक केंद्रों में, 340 लोग अस्पताल के पृथक वार्डों में और 11,970 वे लोग शामिल हैं जिनकी घर में ही निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, 46,985 लोगों की निगरानी की अवधि पूरी हो चुकी है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)