देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामले 10 हजार के पार

बेंगलुरू, 24 जून कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामले 10 हजार के पार चले गए हैं। राज्य में बुधवार को 397 नए मामलों की पुष्टि हुई तथा 14 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतकों की संख्या 164 हो गई है।

इसके अलावा दिन में 149 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

यह भी पढ़े | मणिपुर में बीजेपी की सरकार पर छाया संकट खत्म, मिस्टर भरोसेमंद साबित हुए हेमंत बिस्वा.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 24 जून शाम तक कोरोना वायरस के कुल मामले 10,118 हो गए हैं। इनमें से 164 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 6,151 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमण का इलाज करा रहे 3,799 मरीजों में से 3,687 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है जबकि 112 मरीज आईसीयू में हैं।

यह भी पढ़े | ITR Filing Deadlines Extended: कोरोना संकट के बीच सीबीडीटी ने दी बड़ी राहत, आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक बढ़ाई.

14 मृतकों में 10 पुरुष और चार महिलाएं हैं। दो को छोड़ कर सभी 50 साल से ज्यादा उम्र के हैं।

397 नए मामलों में से 75 अन्य राज्यों से लौटे हैं जबकि आठ अन्य देशों से वापस आए हैं।

अबतक कुल 5,39,247 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 12709 नमूनों की जांच बुधवार को की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)