ठाणे, 14 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 1,930 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 1.46 लाख के पार चले गए।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले में रविवार को संक्रमण के कारण रविवार को 28 और लोगों की मौत हो गई । इसके बाद मृतक संख्या 3921 पहुंच गई है।
यह भी पढ़े | Parliament Monsoon Session: इतिहास में पहली बार सांसदों को बैठकर बोलने दिया गया.
जिले के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के कुल मामलों में से कल्याण शहर में 35000 से ज्यादा मामले आए हैं, जबकि ठाणे नगर और नवी मुंबई में 30-30 हजार से ज्यादा मरीज आए हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार को कल्याण में 549, नवी मुंबई में 368 और ठाणे शहर में 347 मामले आए थे। शेष मामले जिले के अन्य हिस्सों से आए थे।
यह भी पढ़े | Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र शुरू, राज्यसभा में उपसभापति का होगा चुनाव, जानें इसके नियम.
अधिकारी ने बताया कि जिले में फिलहाल 17,784 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 1,24,397 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कुल मामले 1,46,102 है।
अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 से ठीक होने की दर 85.14 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.68 फीसदी है।
पड़ोसी पालघर जिले में कोरोना वायरस के अबतक 29,392 मामले आ चुके हैं और 579 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिले की सिविल सर्जन डॉ कंचन वणेरे ने बताया कि पालघर में मृत्यु दर 1.97 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)