कोरोना : चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में छह महीने की बच्ची की मौत
जमात

चंडीगढ़, 23 अप्रैल फगवाड़ा की छह महीने की एक बच्ची का बृहस्पतिवार को यहां पीजीआईएमईआर अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण मौत हो गयी।

बच्ची को यहां हृदय की सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया थी।

बच्ची वेंटीलेटर पर थी और मंगलवार को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी।

अधिकारियों ने बताया कि वह जन्म से ही हृदय की बीमारी से पीड़ित थी।

पीजीआईएमईआर के एक प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर 12.47 बजे बच्ची की मौत हो गयी।

बच्ची का पहले फगवाड़ा और फिर लुधियाना के एक अस्पताल में इलाज किया गया। बाद में उसे पीजीआईएमईआर रेफर किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)