देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

नये मामलों में 5,945 मामले विभिन्न पृथकवास केन्द्रों से आए हैं जबकि शेष मामले संपर्क के जरिये बढ़े हैं।

खुर्दा जिला कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है जहां सर्वाधिक 1477 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद सुंदरगढ़ में 1186 और कटक में 963 मामले सामने आये हैं।

राज्य में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 4.82 प्रतिशत हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग ने टि्वटर पर कोविड-19 के 17 मरीजों की इलाज के दौरान मौत होने की भी जानकारी दी।

खुर्दा जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक चार लोगों की मौत हुई है। इसके बाद बालासोर और मल्कानगिरी में दो-दो मरीजों की जबकि बौध, देवगढ़, झारसुगुडा, क्योंझर, कालाहांडी, नयागढ़, रायगढ़, संबलपुर और सुंदरगढ़ में कोरोना के एक-एक मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा कोरोना से संक्रमित 53 ऐसे लोगों की भी मौत हो गयी जो कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।

ओडिशा में इस समय कोरोना के 81,585 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 4,16,403 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। अब तक 1.03 करोड़ से अधिक नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है जिसमें से 48,314 नमूनों की बुधवार को जांच की गयी।

इस बीच, राजधानी भुवनेश्वर स्थित एम्स के सूत्रों ने बताया कि कोरोना से संक्रमित विपक्ष के नेता पी के नाइक की हालत गंभीर बनी हुई है।

वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम 54 वर्षीय भारतीय जनता पार्टी के नेता नाइक का इलाज कर रही है।

गौरतलब है कि ओडिशा में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कई कड़े प्रतिबंधों के साथ बुधवार से दो सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\