देश की खबरें | कोरोना संक्रमित कांग्रेस प्रत्याशी की कोलकाता के अस्पताल में मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद यहां एक अस्पताल में इलाज करा रहे कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक की बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
कोलकाता, 15 अप्रैल कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद यहां एक अस्पताल में इलाज करा रहे कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक की बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार, हक को बुधवार को पहले तो जांगीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात में हालत बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि सुबह पांच बजे के आस-पास उन्होंने दम तोड़ दिया।
पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने हक के निधन पर शोक व्यक्त किया।
उन्होंने साथ ही कहा कि निर्वाचन आयोग को चुनाव रैलियों में सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल के उल्लंघन की विभिन्न घटनाओं पर संज्ञान लेना चाहिए।
चौधरी ने कहा ‘‘मैंने निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर बताया है कि कोविड दिशा-निर्देशों का किस तरह उल्लंघन किया जा रहा है। हमें जागरुकता बढ़ाने की जरूरत है।’’
शमशेरगंज विधानसभा सीट पर 26 अप्रैल को सातवें चरण में मतदान होना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)