देश की खबरें | कोरोना : केंद्रीय टीम महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना का दौरा करेगी

नयी दिल्ली, 25 जून स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में एक केंद्रीय टीम 26 से 29 जून के बीच गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा करेगी तथा उन राज्यों में कोविड-19 प्रबंधन प्रयासों को मजबूत बनाने के लिए वहां के अधिकारियों के साथ समन्वय करेगी।

मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रियंका गांधी का सरकार पर बड़ा हमला, कहा-संकट की इस घड़ी में बीजेपी को पब्लिक की जेब काटने में ज्यादा रूचि.

अधिकारियों के अनुसार, टीम कोरोना वायरस पर काबू के लिए राज्यों द्वारा किए गए उपायों की भी समीक्षा करेगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,42,900 मामले दर्ज किए गए हैं। गुजरात में 28,943 मामले और तेलंगाना में 10,331 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ये राहुल बाबा बड़ी-बड़ी बातें करते हैं : 25 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गयी और 16,000 से अधिक मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 4.73 लाख तक पहुंच गए। साथ ही मृतकों की संख्या में भी 418 की वृद्धि हुयी।

मंत्रालय ने कहा कि भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर 33.39 कोविड-19 मामले हैं जबकि वैश्विक औसत 114.67 है। इसके साथ ही, देश में प्रति लाख जनसंख्या पर मृतकों की संख्या 1.06 है जो दुनिया में सबसे कम है और वैश्विक औसत 6.24 है।

देश भर में सुविधाओं को बढ़ाने के प्रयासों के बाद कुल 1,007 ​​प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं जिनमें से 734 सरकारी क्षेत्र में हैं और 273 निजी हैं।

जनवरी में कोविड-19 के सीमित परीक्षण हो रहे थे और 24 जून तक कुल 75,60,782 नमूनों का परीक्षण किया गया। बुधवार को 2,07,871 नमूनों का परीक्षण किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)