देश की खबरें | कोरोना : दिल्ली में 111 मरीजों की मौत, 5,879 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 5,879 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 12.90 प्रतिशत रही वहीं 111 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल 8,270 हो गयी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 21 नवंबर दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 5,879 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 12.90 प्रतिशत रही वहीं 111 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल 8,270 हो गयी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Maharashtra Coronavirus Update: दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू, 5,760 नए केस पाए जाने के बाद पीड़ितों की संख्या 17 लाख के पार, अब तक 46,573 मौतें.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, नए मामले शुक्रवार को किए गए 45,562 परीक्षणों में सामने आए। इन परीक्षणों में 21,845 आरटी-पीसीआर परीक्षण शामिल हैं।

अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि एक दिन पहले 23,507 आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए थे। यह अब तक का उच्चतम स्तर था।

यह भी पढ़े | Rok-Tok Abhiyan and Yamraj-Chitragupt: कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश के भोपाल में कलाकारों ने ‘यमराज’ और ‘चित्रगुप्त’ बन लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति किया जागरूक, देखें वीडियो.

किसी एक दिन में सर्वाधिक 8,593 मामले 11 नवंबर को सामने आए थे और उस दिन 85 मरीजों की मौत हो गयी थी।

शनिवार को 111 मरीजों की मौत हो गयी। पिछले 10 दिनों में चौथी बार दैनिक मौतों की संख्या 100 से अधिक रही है।

इससे पहले शुक्रवार को 118 मरीजों की मौत हो गयी थी जबकि 18 नवंबर को 131 और 12 नवंबर को 104 मरीजों की मौत हुयी।

शुक्रवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,936 थी जो शनिवार को 39,741 रही।

बुलेटिन के अनुसार कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,23,117 हो गई है, जिनमें से 4,75,103 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या शनिवार को 4,633 हो गयी जो शुक्रवार को 4,560 थी।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच पिछले पांच दिनों में केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में 400 से अधिक आईसीयू बेड बढ़ाए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\