देश की खबरें | राजस्थान में सुनियोजित तरीके से हो रहा है धर्मांतरण : भाजपा का आरोप

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के भरतपुर जिले में हाल ही में नवविवाहिता जोड़ों द्वारा हिंदू देवताओं को छोड़कर बौद्ध धर्म का पालन करने की कथित शपथ लिये जाने की घटना पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने आज कहा कि राज्य में ऐसी घटनाएं बढ रही हैं।

जयपुर, 22 नवंबर राजस्थान के भरतपुर जिले में हाल ही में नवविवाहिता जोड़ों द्वारा हिंदू देवताओं को छोड़कर बौद्ध धर्म का पालन करने की कथित शपथ लिये जाने की घटना पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने आज कहा कि राज्य में ऐसी घटनाएं बढ रही हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस नीत सरकार के शासन में धर्म परिवर्तन की घटनाएं सुनियोजित तरीके से बढ़ रही हैं और धर्म परिवर्तन हो रहा है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए सामूहिक विवाह समारोह के एक वीडियो में नवविवाहित दंपती शपथ लेते नजर आ रहे हैं कि वे अब से बौद्ध धर्म का पालन करेंगे और हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करेंगे।

भाजपा नेता पूनिया ने भरतपुर जिले में धर्मांतरण की इस कथित घटना पर लेकर कहा कि कांग्रेस नीत सरकार के शासन में राजस्थान में धर्मांतरण की घटनाएं पहले भी होती रही हैं, लेकिन अभी यह लगता है कि बहुत सुनियोजित तरीके से हो रही हैं।

उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में धर्मांतरण की घटनाओं में यकायक बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दिनों जयपुर में भी धर्मांतरण होना बड़ी चुनौतीपूर्ण बात है। ईसाई और इस्लाम दो धर्मांतरण आमतौर पर स्थापित हैं जिसकी घटनाएं होती रहती हैं।’’

हाल ही में, भरतपुर जिले के कुम्हेर शहर में दलितों के लिए एक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था। उस दौरान नवविवाहित जोड़ों को शपथ दिलाई गई कि वे किसी हिंदू देवी-देवता की पूजा नहीं करेंगे और भगवान बुद्ध को मानेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\