देश की खबरें | उपभोक्ता बिजली की अच्छी आपूर्ति के लिए स्मार्ट मीटर लगवाएं: उपराज्यपाल सिन्हा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि वह हर समय बिजली की अच्छी आपूर्ति के लिए स्मार्ट मीटर लगवाएं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को बिजली के संचार और आपूर्ति के कारण सालाना 3400 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

जम्मू, 21 मार्च, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि वह हर समय बिजली की अच्छी आपूर्ति के लिए स्मार्ट मीटर लगवाएं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को बिजली के संचार और आपूर्ति के कारण सालाना 3400 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

सिन्हा ने जम्मू में एक समारोह के दौरान कहा, ‘‘हम 6000 करोड़ रुपये की बिजली खरीदते हैं, लेकिन कमाई केवल 2600 करोड़ रुपये की होती है। हम सालाना 3400 करोड़ रुपये का नुकसान झेल रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि पिछले सात दशकों में बिजली की क्षमता बढ़ाने या बिजली वितरण प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में कोई काम नहीं हुए। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पिछले डेढ़ साल से लोगों के लिए बिजली की भरोसेमंद आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये प्रयासरत है।

सिन्हा ने कहा कि जिन क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं, वहां लोगों को बिना कटौती के बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि सोमवार से स्मार्ट मीटर लगवाने वाले 6,603 घरों को जम्मू के चार फीडर से जोड़ दिया जाएगा, ताकि उन्हें बिजली की अच्छी आपूर्ति होती रहे।

सिन्हा ने लोगों से स्मार्ट मीटर लगवाने की अपील की ताकि बिजली चोरी रोकने में प्रशासन को मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि इस कदम से लोग यह निगरानी कर सकेंगे कि उनके बिजली उपभोग का स्तर कितना है और इसके अनुरूप वह उपभोग व्यवहार को नियमित करेंगे।

उपराज्यपाल ने कहा कि आने वाले दिनों में प्री-पेड विशेषता को भी जोड़ा जायेगा, जिससे काफी सहूलियत मिलेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\