देश की खबरें | दिल्ली कांग्रेस इकाई के लंबित पुनर्गठन को लेकर वरिष्ठ नेताओं के बीच शुरू हुआ विचार विमर्श

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने के संकेतों के बीच दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने इकाई के पुनर्गठन के लंबित काम पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 26 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने के संकेतों के बीच दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने इकाई के पुनर्गठन के लंबित काम पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि इस बारे में वरिष्ठ नेताओं के बीच विचार-विमर्श शुरू हो गया है और जिन कार्यकर्ताओं ने वैश्विक महामारी के दौरान राहत कार्यों में सक्रियता से हिस्सा लिया उन्हें नई टीम में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़े | मुंबई- वाराणसी स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला ने बच्चे को दिया जन्म: 26 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा, ‘‘बीते पांच महीने से, वैश्विक महामारी के दौरान लोगों की मदद के लिए हम दिल्ली में राहत कार्य कर रहे हैं। यह पता लगाने के लिए कि कौन से नेता पार्टी के कार्यक्रमों और अभियानों के क्रियान्वयन को लेकर सक्रिय और प्रतिबद्ध हैं, इतना समय पर्याप्त है।’’

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि कुमार ने उनसे तथा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति से इकाई के पुनर्गठन के बारे में बातचीत शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3260 नए मामले आए सामने, कुल 41641 हुए स्वास्थ्य.

एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘प्रदेश कांग्रेस समिति जो पिछले करीब छह से सात वर्ष से अस्तित्वहीन है, उसका पार्टी पुनर्गठन करेगी। ब्लॉक और जिला स्तरों पर भी पुनर्गठन किया जाएगा।’’

कुमार ने कहा, ‘‘पदों पर उन्हें जगह दी जाएगी जिन्होंने सक्रियता और प्रतिबद्धता दिखाई। जो सक्रिय नहीं रहे उन्हें जाना होगा क्योंकि आने वाले दिनों में हमे ऐसे संगठन की आवश्यकता है जो दिल्ली में आप और भाजपा के लिए चुनौती बन सके।’’

कुमार को मार्च में दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। उनके पूर्ववर्ती सुभाष चोपड़ा ने फरवरी में पद छोड़ दिया था क्योंकि पार्टी 2020 विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\