जयपुर, दो फरवरी राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप के फंसाने की साजिश का खुलासा होने के एक दिन बाद मंत्री ने इसे किसान राजनीति के खिलाफ षड्यंत्र बताते हुए इसके पीछे किसी का हाथ होने का अंदेशा जताया।
यहां एक समाचार चैनल से जाट ने कहा, ‘‘यह किसानों के खिलाफ षड्यंत्र है। कोई न कोई इनके पीछे है। पुलिस जांच कर रही है, वही बता पाएगी।’’
जोधपुर पुलिस ने मंगलवार को एक मॉडल द्वारा होटल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर इस मामले को राजस्व मंत्री जाट को हनीट्रैप में फंसाने के षड्यंत्र से जोड़ा।
मंत्री ने कहा, ‘‘मैं नियमित रूप से लोगों से मिलता हूं। भीलवाड़ा में जब भी होता हूं सुबह घंटे दो घंटे सुनवाई करता हूं। ये लोग भी आए और फोन किया। मैंने उन्हें बैठाया और बाकी सबसे मिलकर इनसे मिला। इनसे मिलकर अधिकारियों से बात की, चूंकि इनका काम नहीं होने वाला था, मैंने मनाकर दिया।’’
जाट ने कहा, ‘‘इनकी मंशा क्या थी या क्या साजिश लेकर आए थे... मुझे तो उस वक्त पता चला जब उनकी गिरफ्तारी हुई। पुलिस जांच कर रही है।’’
मंत्री ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगा कि किसान राजनीति के खिलाफ जिस तरह से षड्यंत्र किया जा रहा है चाहे दिल्ली में सरकार ने किया चाहे यह हुआ। दिल्ली में पर्दाफाश हुआ यहां यह पकड़े गए।’’
उल्लेखनीय है कि जोधपुर पुलिस ने मॉडल द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने के मामले में भीलवाड़ा के अक्षत उर्फ सागर उर्फ नीतिन शर्मा व दीपाली को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग मंत्री जाट को हनीट्रैप में फंसा कर अपना कुछ काम करवाना चाहते थे। इन्होंने इसके लिए जोधपुर की 18 वर्षीय मॉडल को ब्लैकमेल किया, लेकिन उसने इंकार कर दिया और जोधपुर लौटने के बाद रविवार को एक होटल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)