कांग्रेस अगले सप्ताह केरल में फलस्तीन के समर्थन में रैली निकालेगी

कांग्रेस उत्तरी केरल के कोझिकोड में अगले सप्ताह फलस्तीन के समर्थन में एक विशाल रैली आयोजित करने की तैयारी में है. इससे पहले मुस्लिम लीग और राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) फलस्तीन के समर्थन में रैली आयोजित कर चुके हैं.

कांग्रेस अगले सप्ताह केरल में फलस्तीन के समर्थन में रैली निकालेगी
Congress Photo Credits PTI

तिरुवनंतपुरम, 16 नवंबर : कांग्रेस उत्तरी केरल के कोझिकोड में अगले सप्ताह फलस्तीन के समर्थन में एक विशाल रैली आयोजित करने की तैयारी में है. इससे पहले मुस्लिम लीग और राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) फलस्तीन के समर्थन में रैली आयोजित कर चुके हैं.

कांग्रेस ने कहा कि वह एकमात्र राजनीतिक दल है जो भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा अपनाए गए इजराइल समर्थक रुख में बदलाव करने में सक्षम है. कांग्रेस की केरल इकाई के प्रमुख के. सुधाकरन ने बृहस्पतिवार को कहा कि 23 नवंबर को होने वाली रैली में 50,000 से अधिक पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कोझिकोड और अन्य जिलों से एकत्र होंगे. यह भी पढ़ें : आईआईटीबी ने छात्रों, संकाय सदस्यों से अतिथि वक्ता चर्चा के लिए पूर्व मंजूरी लेने के लिए कहा

सुधाकरन ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘सभी धर्मनिरपेक्ष और लोकतंत्र में विश्वास करने वाले लोग 23 नवंबर को कोझिकोड समुद्र तट पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली रैली में शामिल होंगे.’’ पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल रैली की शुरुआत करेंगे.कांग्रेस उत्तरी केरल के कोझिकोड


संबंधित खबरें

कांग्रेस और टीएमसी ने जगदीप धनखड़ को फेयरवेल नहीं देने पर उठाए सवाल, कहा- यह संविधान का अपमान

Vijay Wadettiwar on Manikrao Kokate: विजय वडेट्टीवार ने माणिकराव कोकाटे के बयान का किया सर्मथन, बोले- महाराष्ट्र सरकार की हालत बदतर

ओडिशा: 19 साल की छात्रा से रेप के आरोप में कांग्रेस छात्र नेता गिरफ्तार, डिनर पर बुलाकर पिलाया नशीला कोल्ड ड्रिंक

Monsoon Session 2025: मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सुप्रिया सुले ने महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा की उठाई मांग

\