सागर (मध्य प्रदेश), 24 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उसने धर्म के आधार पर आरक्षण देने का वादा किया है, जबकि संविधान इसकी अनुमति नहीं देता है. मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में एक चुनावी रैली में आरोप लगाया कि विपक्षी दल लोगों की संपत्ति छीनना चाहता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण पर रोक लगाता है, लेकिन कांग्रेput id="search_input_fld" class="form-control mr-sm-2" type="search" name="q" placeholder="Search" aria-label="Search" required>