तिरुवनंतपुरम, 22 मार्च केरल में विपक्षी कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने बुधवार को ईंधन उपकर सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की।
यूडीएफ के संयोजक एम एम हसन ने कहा कि मई के दूसरे सप्ताह में, जब पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाएगी, तब विपक्ष राज्य सचिवालय का घेराव करेगा और इसके खिलाफ एक 'चार्जशीट' जारी करेगा।
यूडीएफ विधायकों के विरोध के कारण राज्य विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के एक दिन बाद, हसन ने कहा कि जब ईंधन की कीमतों पर उपकर लगाने का बजट प्रस्ताव लागू होगा तो एक अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।
यूडीएफ की बैठक के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए हसन ने कहा, "यूडीएफ ने एक अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। हम काले झंडे और बैज लगाकर सभी पंचायतों में एक विरोध मार्च भी आयोजित करेंगे।"
उन्होंने कहा कि तटीय राजमार्ग परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ यूडीएफ का विरोध जल्द ही शुरू होगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने 30 मार्च के अपने तय कार्यक्रम से बहुत पहले मंगलवार को राज्य विधानसभा को स्थगित करने के फैसले की आलोचना की और आरोप लगाया कि अध्यक्ष ने "संसदीय लोकतंत्र की हत्या की है।"
उन्होंने कहा, "विधानसभा के इतिहास में यह एक काला दिन था। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के अधिकारों पर अंकुश लगाने के लिए अध्यक्ष का इस्तेमाल किया है।"
गौरतलब है कि कई मांगों को लेकर वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के 'अहंकारी' रवैये के खिलाफ विपक्ष के अनवरत आंदोलन के बीच केरल विधानसभा मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)