Congress Removes Khushboo Sundar: कांग्रेस ने खुशबू सुंदर को प्रवक्ता पद से हटाया, बीजेपी में हो सकती हैं शामिल!
नयी दिल्ली , 12 अक्टूबर. अभिनेत्री खुशबू सुंदर के जल्द ही भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने सोमवार को उन्हें अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटा दिया. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (मीडिया) प्रणव झा की ओर से जारी बयान के मुताबिक खुशबू सुंदर को प्रवक्ता पद से तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है. ऐसी चर्चा है कि खुशबू जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकती हैं.
नयी दिल्ली , 12 अक्टूबर. अभिनेत्री खुशबू सुंदर (Khushboo Sundar) के जल्द ही भाजपा (BJP) में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को उन्हें अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटा दिया.
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (मीडिया) प्रणव झा की ओर से जारी बयान के मुताबिक खुशबू सुंदर को प्रवक्ता पद से तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है. ऐसी चर्चा है कि खुशबू जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकती हैं. दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री खुशबू 2014 में कांग्रेस में शामिल होने से पहले द्रमुक में थीं. यह भी पढ़े | Mumbai: अपनी 10 साल की बेटी के साथ दरिंदगी के आरोप में पिता गिरफ्तार.
ANI का ट्वीट-
कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद से वह नाराज चल रही थीं. हाल के दिनों में वह कुछ मुद्दों पर कांग्रेस के आधिकारिक रुख से अलग राय जाहिर कर रही थीं। कुछ महीने पहले उन्होंने पार्टी के रुख से इतर नयी शिक्षा नीति का समर्थन किया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)