जयपुर, 31 अक्टूबर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी 14 नवंबर से 29 नवंबर तक महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चलायेगी।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद डोटासरा ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी 14 नवंबर से 29 नवंबर तक महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चलायेगी।
उन्होंने कहा कि ‘‘प्रदेशभर में 55-56 हजार बूथों पर कांग्रेस कार्यकर्ता जायेंगे, कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर लगेंगे और आम जन को जागृत किया जायेगा कि मोदी सरकार मंहगाई रोकने में विफल हो गई है। जनजागरण अभियान प्रमुख रूप से महंगाई के विरूद्ध होगा।’’
डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल हो चुकी है और भाजपा केन्द्र में सरकार बनने के बाद पूरी तरह से ‘एक्पोज’ (बेनकाब) हो चुकी है।
धौलपुर और अलवर जिले के निकाय चुनाव परिणामों में कांग्रेस की जीत पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो परिणाम आ रहे हैं, अब आगे आने वाले समय में ऐसे ही परिणाम पूरे देश में जहां भी कहीं चुनाव होंगे वहां देखने को मिलेंगे।
उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘केन्द्र में जो सत्ता बैठे हुए लोग संस्थाओं को खत्म करने का काम कर रहे है, लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रहे हैँ.. यह सब देश के लोग देख रहे है.. मैं समझता हूं यह जो राजस्थान में परिणाम आ रहे है अब आगे आने वाले समय में ऐसे ही परिणाम आपको पूरे देश में जहां भी कोई चुनाव होंगे वहां देखने को मिलेंगे।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अबकी बार मुद्दे आधारित सदस्यता देगी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की ओर से 31 मार्च तक सदस्यता का जो कार्यक्रम दिया गया है उसके तहत कांग्रेस पार्टी एक नवम्बर से सदस्यता अभियान की शुरूआत करेगी। उन्होंने कहा कि अभियान में एआईसीसी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)