ताजा खबरें | कांग्रेस सांसद ने बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने संबंधी अधिसूचना वापस लेने की मांग लोकसभा में उठाई

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र 50 किलोमीटर तक बढ़ाए जाने संबंधी अधिसूचना वापस लिया जाए क्योंकि यह देश के ‘संघीय ढांचे पर हमला’ है।

उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया।

पंजाब के आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य तिवारी ने कहा, ‘‘11 अक्टूबर, 2021 को केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की थी। यह बीएसएफ से संबंधित कानून के विरूद्ध है। पंजाब भौगोलिक दृष्टि से एक छोटा राज्य है। ऐसे में हम जब 50 किलोमीटर की बात करते हैं तो फिर आधा पंजाब इसके दायरे में आ जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह अधिसूचना संघीय ढांचे पर हमला है। इसे वापस लिया जाना चाहिए।’’

भाजपा के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली में अनुबंधित शिक्षकों को नियमित करने की मांग से जुड़ा विषय सदन में मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए।

भाजपा सदस्य संघमित्रा मौर्य, संतोष कुमार, दीया कुमारी और कुछ अन्य सदस्यों ने अलग-अलग मुद्दे उठाए।

हक हक वैभव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)