देश की खबरें | कांग्रेस विधायक की आलाकमान से संगठन मजबूत करने की अपील

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट ने मंगलवार को कहा कि अगर पार्टी स्वयं को संगठनात्मक रूप से मजबूत नहीं करती तो उसमें गिरावट जारी रहेगी । इसके साथ ही उन्होंने आलाकमान से इस दिशा में उचित कदम उठाने की अपील की ।

देहरादून, पांच जुलाई उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट ने मंगलवार को कहा कि अगर पार्टी स्वयं को संगठनात्मक रूप से मजबूत नहीं करती तो उसमें गिरावट जारी रहेगी । इसके साथ ही उन्होंने आलाकमान से इस दिशा में उचित कदम उठाने की अपील की ।

प्रदेश के अल्मोडा में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए द्वाराहाट के कांग्रेस विधायक और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि इन दिनों पार्टी में कोई भी, विधानसभा चुनाव अपने दम पर ही लड़कर विधायक बनता है और उसे संगठनात्मक समर्थन नहीं मिलता ।

इस संबंध में स्वयं का उदाहरण देते हुए बिष्ट ने कहा कि उन्होंने भी चुनाव बिना किसी संगठनात्मक समर्थन के ही जीता ।

उन्होंने कहा, ' संगठन किसी भी राजनीतिक दल की रीढ़ की हड्डी है और इसे मजबूत बनाने की जरूरत है ।'

इस संबंध में प्रतिद्वंदी पार्टी भाजपा की तारीफ करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह पार्टी चलाने वाले व्यक्तियों की वजह से नहीं बल्कि अपनी सांगठनिक मजबूती की वजह से बढिया प्रदर्शन कर रही है ।

उन्होंने आगे कहा, ' मैं पार्टी आलाकमान से अपील करता हूं कि वह भी इसी प्रकार का कुछ करे अन्यथा पार्टी में गिरावट का दौर जारी रहेगा ।'

उत्तराखंड में इस वर्ष फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में जीत की उम्मीद कर रही कांग्रेस को भाजपा 2017 की तरह एक बार फिर पटखनी देने में सफल रही । सत्तर सदस्यीय विधानसभा में भाजपा की 47 सीटों के मुकाबले कांग्रेस को केवल 19 सीटों से संतोष करना पड़ा । प्रदेश में दो सीटें बहुजन समाज पार्टी और दो अन्य निर्दलीयों के खाते में गईं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\