भोजन पैकेट के लिए कांग्रेस विधायक ने किया विरोध प्रदर्शन, मामला दर्ज
पुलिस निरीक्षक मोहित सक्सेना ने बताया कि कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने जिले में लागू निषेधाज्ञा और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सतना के नई बस्ती इलाके में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। निषेधाज्ञा के दौरान चार या उससे ज्यादा संख्या में लोगों के सार्वजनिक स्थान पर एकत्र होने पर प्रतिबंध होता है।
सतना (मप्र) आठ अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए भोजन के पैकेट की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस निरीक्षक मोहित सक्सेना ने बताया कि कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने जिले में लागू निषेधाज्ञा और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सतना के नई बस्ती इलाके में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। निषेधाज्ञा के दौरान चार या उससे ज्यादा संख्या में लोगों के सार्वजनिक स्थान पर एकत्र होने पर प्रतिबंध होता है।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुशवाहा के नेतृत्व में लगभग 150-200 लोग स्थानीय निकाय से भोजन के पैकेट की मांग करते हुए सड़कों पर आ गए, जिसके बाद क्षेत्र में खाना बांटा गया था।
सक्सेना ने कहा कि कुशवाहा सहित आठ लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 188 (सरकारी सेवक के कानूनी आदेश की अवहेलना), धारा 269 (उपेक्षापूर्ण कार्य जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रम फैलना संभाव्य हो), धारा 270 (परिद्वेषपूर्ण कार्य, जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रम फैलना संभाव्य हो) तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इस मामले में कुशवाहा से अनेक बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)