जयपुर, 21 जनवरी कांग्रेस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को उनके पैतृक गांव भींडर में किया गया।
शक्तावत (48) का बुधवार सुबह नयी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वे लीवर में संक्रमण संबंधी बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण भी था।
शक्तावत उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से सत्ताधारी पार्टी के विधायक थे। उनके पैतृक गांव भींडर में अंतिम यात्रा में परिजन, रिश्तेदार और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए और उन्हें अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भींडर पहुंच कर दिवंगत शक्तावत को श्रृद्धांजलि अर्पित की।
शक्तावत के पुत्र विंध्यराज ने पीपीई किट पहनकर मुखाग्नि दी।
दो बार कांग्रेस के विधायक रहे शक्तावत जुलाई माह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने वाले उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के सहयोगी विधायकों में से एक थे। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)