देश की खबरें | कांग्रेस नेताओं ने अदाणी, सोरोस मामलों पर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान अदाणी और जॉर्ज सोरोस से जुड़े मुद्दों पर आगे की रणनीति और उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ को हटाने के प्रस्ताव संबंधी नोटिस पर चर्चा की।
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान अदाणी और जॉर्ज सोरोस से जुड़े मुद्दों पर आगे की रणनीति और उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ को हटाने के प्रस्ताव संबंधी नोटिस पर चर्चा की।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ घटक दलों के बीच तल्ख रिश्तों के बीच कई विपक्षी दल उन्हें उपराष्ट्रपति के पद से हटाने के लिए प्रस्ताव लाने संबंधी नोटिस देने के बारे में विचार कर रहे हैं।
सूत्रों ने कहा कि हालांकि कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए एक प्रस्ताव लाने की पहल की है और ‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेताओं को इसमें शामिल किया है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि इस पर आगे बढ़ना है या नहीं।
उन्होंने कहा कि आंतरिक चर्चा के बाद इस पहल आगे बढ़ने के संदर्भ में कोई निर्णय नहीं लिया गया और मंगलवार सुबह एक और बैठक होगी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल और जयराम रमेश तथा कुछ अन्य नेताओं ने खरगे के आवास पर चर्चा की।
सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने इस बारे में भी चर्चा की कि अदाणी और सोरोस से जुड़े मुद्दों पर संसद में पार्टी की क्या रणनीति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद में पार्टी की रणनीति तय करने के लिए मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसदों की बैठक होगी।
अदाणी समूह से जुड़े मामले तथा अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से जुड़े आरोपों को लेकर सोमवार को लोकसभा तथा राज्यसभा में हंगामा हुआ जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल सकी।
कांग्रेस अदाणी समूह के मामले पर चर्चा और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग कर रही है तथा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के कुछ नेताओं के आरोपों से जुड़े मुद्दे उठाने का प्रयास कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)