देश की खबरें | कांग्रेस नेता संविधान की प्रति साथ रखते हैं लेकिन अनुच्छेद 370 का समर्थन करते हैं : केंद्रीय मंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके नेता संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने का समर्थन करते हैं।

सूरत, आठ नवंबर केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके नेता संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने का समर्थन करते हैं।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने बुधवार को एक प्रस्ताव पारित कर पूर्ववर्ती राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए केंद्र सरकार और निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच बातचीत की मांग की थी। यह प्रावधान पांच अगस्त, 2019 को समाप्त कर दिया गया।

पाटिल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कांग्रेस के नेता संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, लेकिन वे अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने के लिए संसद द्वारा लिए गए निर्णय को पलटने के लिए जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ दल का समर्थन कर रहे हैं। इन पार्टियों का असली चेहरा सामने आ चुका है। ये अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर अपनी चुनावी रैलियों में संविधान की प्रति दिखाकर भाजपा पर निशाना साधते हैं, उनका आरोप है कि भाजपा आरक्षण और अन्य कल्याणकारी प्रावधानों को समाप्त करना चाहती है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने से जम्मू-कश्मीर के लोगों को सही मायने में आजादी मिली है और यहां के दलितों और आदिवासियों को आरक्षण का लाभ मिला है।

उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों में 70 प्रतिशत की कमी आई है। वहां के लोग अब आतंकवाद से तंग आ चुके हैं और देश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं। विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के बजाय चुनी हुई सरकार (नेशनल कॉन्फ्रेंस) संसद द्वारा लिए गए फैसले को पलटने का काम कर रही है।”

पाटिल ने कहा, “लोगों को पूछना चाहिए कि संविधान के प्रति कांग्रेस की निष्ठा अब कहां चली गई। आदिवासी-दलित एवं अल्पसंख्यक समुदायों को संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों की रक्षा करने में उन्हें क्या आपत्ति है? वे उनके अधिकार क्यों छीनना चाहते हैं? कांग्रेस को इस देश की जनता को जवाब देना होगा।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\