ताजा खबरें | कांग्रेस ने लोगों का धन छीनकर अपने 'खास' लोगों में बांटने की गहरी साजिश रची: मोदी

जयपुर, 23 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण को मजहब के आधार पर मुसलमानों को देना चाहती थी। उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया क‍ि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में लोगों का धन छीनकर अपने 'खास' लोगों में बांटने की 'गहरी साजिश' रची है।

मोदी ने कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों का आरक्षण न खत्म होगा न ही उसे धर्म के नाम पर बांटने दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में अपनी आस्था का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है और उसके राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है। मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ यह टिप्पणी उस दिन की जबकि देश भर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है।

मोदी ने टोंक के उनियारा में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2004 में जैसे ही कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनी उसके सबसे पहले किए गए कार्यों में से एक... आंध्र प्रदेश में अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) के आरक्षण को कम कर मुसलमानों को आरक्षण देने का प्रयास था।

मोदी ने कहा, ''कांग्रेस की इन साजिशों के बीच मोदी आपको गारंटी दे रहा है कि दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों का आरक्षण खत्म नहीं होगा। आरक्षण न खत्म होगा और न ही उसे धर्म के नाम पर बांटने दिया जाएगा।''

उन्होंने जोर देकर कहा कि वह संविधान को समझते हैं और उसके प्रति समर्पित हैं। उन्होंने कहा, ''मोदी संविधान को समझता है। मोदी संविधान के प्रति समर्पित है और मोदी बाबा साहब आंबेडकर की पूजा करने वाला व्यक्ति है।''

'संपत्ति के पुनर्वितरण' संबंधी अपनी टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने लोगों का धन छीनकर अपने 'खास' लोगों को बांटने की गहरी साजिश रची है।

मोदी ने कहा, ''जब वह मुख्यमंत्री थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन ने भाषण दिया था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है।''

उन्होंने कहा, ''ये संयोग नहीं था। ये अकेला बयान नहीं था। कांग्रेस की सोच हमेशा से तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति की रही है।''

उन्होंने कहा कि 2004 में जैसे ही कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनी उसके सबसे पहले किए गए कार्यों में से एक आंध्र प्रदेश में एससी-एसटी आरक्षण को कम कर मुसलमानों को आरक्षण देने का प्रयास था

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''ये एक ‘पायलट’ परियोजना थी, जिसे कांग्रेस पूरे देश में आजमाना चाहती थी। 2004 से 2010 के बीच कांग्रेस ने चार बार आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण लागू करने की कोशिश की लेकिन उच्चतम न्यायालय की जागरूकता के कारण वो अपने मंसूबे पूरे नहीं कर पाए।''

उन्होंने कहा कि जब कर्नाटक में भाजपा सरकार आई तो उसने पहला काम कांग्रेस द्वारा एससी-एसटी से छीनकर मुस्लिमों को दिये गये आरक्षण को खत्म कर दिया।

मोदी ने कहा, ''सच्चाई यह है कि जब कांग्रेस और उसका गठबंधन सत्ता में था तो ये लोग दलितों, पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी कर वोट बैंक की राजनीति के लिए अपनी खास जमात को अलग से आरक्षण देना चाहते थे, जो संविधान के बिलकुल खिलाफ है।''

उन्होंने कहा, ''आरक्षण का जो हक बाबा साहब ने दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को दिया कांग्रेस और उसका गठबंधन उसे मजहब के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते थे।''

प्रधानमंत्री ने कहा, ''कांग्रेस की इन साजिशों के बीच मोदी आपको गारंटी दे रहा है कि दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों का आरक्षण खत्म नहीं होगा। ये मोदी की गारंटी है।'' उन्होंने कहा कि 2020 में आरक्षण की संवैधानिक समय सीमा खत्म हो रही थी लेकिन मोदी ने दलितों और आदिवासियों के आरक्षण को 10 साल के लिए बढ़ा दिया।

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले बांसवाड़ा में दिए उनके 90 सेकंड के भाषण में वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति उजागर होने के बाद कांग्रेस व विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में भगदड़ मच गई है।

मोदी ने कहा, ''मैंने देश के सामने सत्य रखा। कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है। दो-तीन दिन पहले मैंने कांग्रेस की इस वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था। इससे कांग्रेस को इतनी मिर्ची लगी है कि वे हर तरफ मुझे गालियां देने में जुटे हैं।''

उन्होंने कहा, ''आपको पता होगा उन्होंने घोषणा पत्र में लिखा है कि आपकी संपत्ति का सर्वे करेंगे। फिर उनके एक नेता ने तो भाषण में कहा कि संपत्ति कर 'एक्स रे' किया जाएगा। ...मतलब आपके घर में अगर बाजरे के डिब्‍बे में भी कुछ रखा है तो उसे एक्सरे कर खोजा जाएगा। दीवार में कहीं कुछ रखा है तो उसको भी एक्‍सरे करके खोजा जाएगा।...फिर आपकी सारी संपत्ति, जरूरत से ज्‍यादा जो भी होगा, उस पर उनकी सरकार कब्‍जा करेगी और फ‍िर लोगों में बांट देंगे।'

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली में कहा था कि अगर अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति मुसलमानों में समान रूप से पुनर्वितरित कर देगी।

कांग्रेस पर और कटाक्ष करते हुए मोदी ने आज यह भी कहा कि 'कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है। प्रधानमंत्री ने इस संदर्भ में कांग्रेस शासित कर्नाटक की एक घटना का जिक्र किया जहां एक दुकानदार को हनुमान चालीसा सुनने पर पीटा गया।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थरबाजी करने वालों को सरकारी संरक्षण दिया गया था और रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था।

मोदी ने कहा, ''इसी कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण के लिए मालपुरा, करौली, छबड़ा, टोंक और जोधपुर को दंगों की आग में झोंक दिया था।''

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसी की हिम्मत नहीं है कि आपकी आस्था पर सवाल उठा दे।

उन्होंने कहा, ''अब आप चैन से हनुमान चालीसा भी गाएंगे और रामनवमी भी मनाएंगे, ये भाजपा की गारंटी है।''

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तो राजस्थान में सीरियल बम धमाकों के दोषियों को बचाने का पाप किया है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी की यह आखिरी चुनावी रैली थी। राज्य में कुल 25 लोकसभा सीट हैं। इनमें से 12 के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। बाकी बची 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

पृथ्वी कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)