मुंबई, 16 सितंबर कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा और कानूनी कार्रवाई की मांग की।
गायकवाड़ ने घोषणा की थी कि आरक्षण के संबंध में टिप्पणी के लिए राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को वह 11 लाख रुपये देंगे।
पटोले ने कहा, ‘‘एकनाथ शिंदे को गायकवाड़ की टिप्पणी पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गायकवाड़ के खिलाफ कोई निर्णायक कदम उठाएंगे।’’
कांग्रेस नेता ने भाजपा और उसके सहयोगियों पर राहुल गांधी के बयानों को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया। पटोले ने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता ने भाजपा और उसके सहयोगियों को हताश कर दिया है और वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इस बीच बुलढाणा में पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी को लेकर शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ सोमवार को एक मामला दर्ज किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गायकवाड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (2) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)