विश्वास है कि आलाकमान राज्य इकाई की सहमति के बिना आप से गठबंधन पर निर्णय नहीं लेगी: पंजाब कांग्रेस प्रमुख
पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बुधवार को कहा कि पार्टी की राज्य इकाई को भरोसा है कि आलाकमान हमारी सहमति के बिना 2024 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन को लेकर कोई निर्णय नहीं लेगा।
चंडीगड़, 06 सितंबर : पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बुधवार को कहा कि पार्टी की राज्य इकाई को भरोसा है कि आलाकमान हमारी सहमति के बिना 2024 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन को लेकर कोई निर्णय नहीं लेगा. वड़िंग ने दोहराया कि केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य इकाई को पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार करने को कहा है. इसी बीच, पंजाब की पर्यटन मंत्री एवं आप नेता अनमोल गगन मान ने भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए उनकी पार्टी पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी और राज्य की सभी 13 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में आप के साथ किसी भी तरह के गठबंधन के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई थी.राज्य इकाई के नेताओं ने वड़िंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा से आलाकमान को भी इस बात से अवगत कराने के लिए कहा था कि आप से गठबंधन के मुद्दे पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय अलग है. पंजाब में गठबंधन के एक सवाल का जवाब देते हुए वड़िंग ने बुधवार को कहा कि पार्टी आलाकमान ने राज्य इकाई को किसी भी गठबंधन या सीट बंटवारे के बारे में नहीं बताया है.
उन्होंने जोर देते हुए कहा कांग्रेस पंजाब में मुख्य विपक्षी दल के रूप में लोगों से संबंधित मुद्दों को जोरदार ढंग से उठा रही है. वड़िंग ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘हमें (पार्टी आलाकमान द्वारा) 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी करने को कहा गया है.’’ यह पूछे जाने पर कि पार्टी आलाकमान पंजाब में गठबंधन करने का फैसला लेता है, वड़िंग ने कहा, ‘‘आलाकमान सर्वोच्च प्राधिकारी है। पार्टी आलाकमान जो कहेगा वही होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि पार्टी आलाकमान हमारी सहमति के बिना कोई निर्णय नहीं लेगा.’’ उधर, गगन मान ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कई राजनीतिक दलों ने लोकतंत्र को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ हाथ मिलाया है, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि पंजाब में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. पंजाब कांग्रेस द्वारा आप के साथ किसी भी गठबंधन का विरोध करने के बाद आप नेता की ओर से यह पहली टिप्पणी आई है. गगन मान ने कहा, ‘‘हम कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे. पंजाब के लोग भगवंत मान से प्यार करते हैं। कांग्रेस के साथ किसी भी तरह का गठबंधन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कई (कांग्रेस के) नेता (भ्रष्टाचार के) मामलों का सामना कर रहे हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)