नयी दिल्ली, 23 जनवरी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार की लोकपाल द्वारा भेजी गई शिकायत की जांच के संबंध में वकील जय अनंत देहाद्राई को बृहस्पतिवार को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एक समय में मोइत्रा के करीबी रहे देहाद्राई ने पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि महुआ ने इन आरोपों का खंडन किया था।
जांच एजेंसी ने देहाद्राई को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे एजेंसी की एसी-3 यूनिट के समक्ष पेश होने के लिए कहा।
सीबीआई ने लोकपाल से शिकायत मिलने के बाद मोइत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू की है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने इन आरोपों का लेकर मोइत्रा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराते हुए लोकपाल से संपर्क किया था कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के बदले में रिश्वत ली।
मोइत्रा को एक कारोबारी से उपहार और रिश्वत लेने का दोषी पाए जाने पर पिछले महीने लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। लोकसभा ने अपनी आचार समिति की रिपोर्ट को स्वीकार करने के बाद मोइत्रा को सदन से निष्कासित कर दिया था।
मोइत्रा ने अपने निष्कासन को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)