देश की खबरें | ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के लिये गठित समिति केन्द्र की चिंताओं को दर्शाता है : गहलोत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. 'एक राष्ट्र एक चुनाव' की संभावना तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में समिति के गठन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की चिंताओं को दर्शाता है कि ''भाजपा 2024-लोकसभा चुनाव जीतने वाला नहीं है।”

जयपुर, एक सितंबर 'एक राष्ट्र एक चुनाव' की संभावना तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में समिति के गठन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की चिंताओं को दर्शाता है कि ''भाजपा 2024-लोकसभा चुनाव जीतने वाला नहीं है।”

गहलोत ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराना पहले भी देश में चर्चा का विषय रहा है।

उन्होंने भीलवाड़ा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि “एक राष्ट्र एक चुनाव पर चर्चा पहले भी हुई है, यह (चर्चा) कोई नई बात नहीं है। 1967 तक चुनाव एक साथ होते थे। एक साथ चुनाव कराना देश में बहस का विषय है, लेकिन वे क्या खेल खेलते हैं यह बाद में पता चलेगा।''

उन्होंने कहा, ‘‘अब इनको चुनाव जीतना है येन केन प्रकारेण। मोदी जी इतने घबरा गये हैं.. इनकी सरकार इतनी घबरा गई है इस बार, विपक्षी गठबंधन इतना मजबूत बन गया है कि यह जान गये हैं कि 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं जीत पायेंगे और जिन राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां भी भाजपा की हार निश्चित है।”

जयपुर में कई स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर टिप्पणी करते हुए गहलोत ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले ऐसी कार्रवाई की उम्मीद थी।

उन्होंने कहा, ''अगर ईडी, आयकर और सीबीआई भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं तो मैं इसका समर्थन करता हूं। हम इसका स्वागत करेंगे, लेकिन अगर ऊपर से दबाव के कारण लक्षित कार्रवाई की जाती है, तो यह अच्छा नहीं है।’’

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\