देश की खबरें | गुजरात तट के पास अरब सागर से फिलीपीन के एक घायल नागरिक को तटरक्षक बल ने बचाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात तट के पास अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल ने सिर में गंभीर चोट लग जाने पर बेहोश हो गये फिलीपीन के 57 वर्षीय एक नागरिक को एक मालवाहक जहाज से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बल ने यह जानकारी दी।
अहमदाबाद, 15 फरवरी गुजरात तट के पास अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल ने सिर में गंभीर चोट लग जाने पर बेहोश हो गये फिलीपीन के 57 वर्षीय एक नागरिक को एक मालवाहक जहाज से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बल ने यह जानकारी दी।
तटरक्षक बल ने बताया कि मरीज को पहले पोरबंदर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उसे आगे के इलाज के लिए वहां से उसे आगे उपचार के लिये राजकोट के एक अन्य सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।
उसने मंगलवार को एक बयान में बताया कि सोमवार को लाईबेरिया के झंडे वाला मालवाहक जहाज ‘आइरीन रे’ श्रीलंका से पाकिस्तान जा रहा था और फिलीपीन के इस नाविक को उपचार के लिए पोत निकालकर अस्पताल ले जाया गया।
उसने कहा, ‘‘ तटरक्षक बल के पोत ‘अंकित’ ने सोमवार को पोरबंदर तट से करीब 200 किलोमीटर दूर अरब सागर में एक विदेशी नागरिक को मालवाहक जहाज से निकाला । इस मरीज को सुरक्षित पोरंबदर ले जाया गया और वहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं फिर उसे राजकोट ले जाया गया। ’’
बयान के अनुसार पोरबंदर में तटरक्षक बल के नौवहन बचाव उप केंद्र से सोमवार को अपराह्न साढ़े चार बजे मालवाहक जहाज से आपात चिकित्सा सहयोग की मांग की गयी थी।
बल ने कहा कि जैसे ही उसे यह सूचना मिली, तटरक्षक त्वरित गश्ती पोत ‘अंकित’ रवाना हुआ और देर शाम सात बजकर 20 मिनट पर मालवाहक जहाज के करीब पहुंच गया।’’
उसने कहा, ‘‘ मालवाहक पोत पर सवार फिलीपीन के 57 वर्षीय एक नागरिक को सिर में गंभीर चोट लगी थी और वह बेहोश था। ’’
बयान में कहा गया है, ‘‘ मरीज को मालवाहक जहाज से उतारकर तटरक्षक बल के जहाज पर लाया गया । उसे तटरक्षक बल की चिकित्सा टीम ने तत्काल चिकित्सा राहत प्रदान की । तटरक्षक बल का जहाज मरीज को लेकर रात 11 बजे पोरबंदर पहुंचा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)