जरुरी जानकारी | कोयला उत्पादन अक्टूबर में 7.4 प्रतिशत बढ़कर 8.44 करोड़ टन पहुंचा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश का कोयला उत्पादन अक्टूबर में 7.4 प्रतिशत बढ़कर 8.44 करोड़ टन हो गया। पिछले साल के इसी महीने में यह 7.85 करोड़ टन था।
नयी दिल्ली, एक नवंबर देश का कोयला उत्पादन अक्टूबर में 7.4 प्रतिशत बढ़कर 8.44 करोड़ टन हो गया। पिछले साल के इसी महीने में यह 7.85 करोड़ टन था।
कोयला मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि निजी उपभोग वाली खदानों और अन्य इकाइयों से अक्टूबर, 2024 में कोयला उत्पादन 1.65 करोड़ टन रहा है, जो पिछले साल इसी महीने में 1.17 करोड़ टन था।
पिछले महीने 8.28 करोड़ टन खदानों से गंतव्यों के लिए भेजा गया जो पिछले साल इसी महीने में 7.92 करोड़ टन था।
कोयला मंत्रालय ने कहा, “निजी और अन्य इकाइयों से कोयला प्रेषण अक्टूबर 2024 में 36.83 प्रतिशत बढ़कर 1.62 करोड़ टन हो गया, जो पिछले साल अक्टूबर में 1.18 करोड़ टन था।
मंत्रालय ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर तक भारत का कुल कोयला उत्पादन 6.1 प्रतिशत बढ़कर 53.74 करोड़ टन रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 50.65 करोड़ टन था।
अप्रैल-अक्टूबर अवधि में कुल कोयला प्रेषण बढ़कर 57.14 करोड़ टन हो गया, जो 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 54.15 करोड़ टन था।
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र देश की बिजली मांगों को पूरा करने के लिए विश्वसनीय कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें उत्पादन को बढ़ावा देने, लॉजिस्टिक को सुव्यवस्थित करने और देश के ऊर्जा लक्ष्यों का समर्थन करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)