देश की खबरें | कोयलांचल का आतंक और पांच लाख का इनामी नक्सल कमांडर अनिश्चय गंझू गिरफ्तार
जियो

चतरा (झारखंड़), छह जून नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई में चतरा पुलिस को शनिवार को उस समय बड़ी सफलता मिली जब प्राप्त सूचना के आधार पर जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र से नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी) के पांच लाख रुपये के इनामी सबजोनल कमांडर कामाख्या गंझू उर्फ अनिश्चय जी को गिरफ्तार कर उसके पास से लेवी के एक लाख 16 हजार रुपये एवं पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा ने बताया कि पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर चतरा, टंडवा एवं पिपरवार पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में पिपरवार थाना क्षेत्र से नक्सली संगठन टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर कामख्या गंझू उर्फ अनिश्चय जी शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े | बिहार में शनिवर को कोरोना के 86 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए: 6 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि यह कुख्यात नक्सली कमांडर पलामू जिले के मनातू

थानांतर्गत केदल गांव का रहनेवाला है। गिरफ्तार नक्सली पर चतरा जिले के

यह भी पढ़े | नोएडा: 13 घंटे तक गर्भवती महिला को लेकर घूमते रहे परिवार के लोग, अस्पतालों के भर्ती न करने से हुई मौत- जांच जारी.

विभिन्न थाना क्षेत्रों में 15 मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सबजोनल कमांडर कामख्या गंझू की तलाश

राष्ट्रीय अनुसंधान अभिकरण(एनआइए) को भी है।

झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा

गांव के एक किराए के मकान में पांच लाख का इनामी टीएसपीसी का सबजोनल

कमांडर कामख्या गंझू उर्फ अनिश्चय गझू उर्फ कड़क जी अपनी पत्नी से मिलने

आया हुआ है। सूचना के पश्चात एएसपी निगम प्रसाद, टंडवा के अनुमंडल पुलिस

पदाधिकारी आशुतोष सत्यम एवं सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के कम्पनी कमांडर ऋषिकेश के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम में सैट, चतरा जिला बल एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

उन्होंने बताया कि छापामारी दल ने त्वरित कार्यवाई करते हुए बिना किसी

नुकसान के सबजोनल कमांडर को गिरफ्तार कर लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)