जरुरी जानकारी | कोल इंडिया का उत्पादन अगस्त में 14.6 प्रतिशत बढ़कर 4.26 करोड़ टन पर

नयी दिल्ली, एक सितंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया का कोयला उत्पादन अगस्त में एक साल पहले के समान महीने की तुलना में 14.6 प्रतिशत बढ़कर 4.26 करोड़ टन रहा।

शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी।

कोल इंडिया के उत्पादन में ऐसे समय बढ़ोतरी हुई है जब देश की ताप बिजली इकाइयों के कोयले की कमी से जूझने की खबर है।

अगस्त, 2020 में कंपनी का कोयला उत्पादन 3.72 करोड़ टन रहा था।

चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह अप्रैल-अगस्त के दौरान कोयल इंडिया का उत्पादन बढ़कर 20.92 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 19.55 करोड़ टन था।

घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का हिस्सा करीब 80 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)