रायपुर, 28 फरवरी छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एक लिपिक को 10,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ब्यूरो की टीम ने बेमेतरा जिले के साजा कस्बे में अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय के लिपिक हनी कश्यप (25) को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी ने एसीबी रायपुर में शिकायत दी थी कि उनके पिता की गांव के तालाब में डूबने से मृत्यु के मामले में प्रशासन से मिलने वाली अनुग्रह राशि दिलाने के एवज में कश्यप ने 50हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत के सत्यापन के बाद कश्यप को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि कश्यप को खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)