देश की खबरें | नैनीताल में क्लोरीन गैस का रिसाव, तीन व्यक्ति अस्पताल में भर्ती

नैनीताल, 12 सितंबर उत्तराखंड के नैनीताल में बृहस्पतिवार को सूखाताल पंप हाउस के पास क्लोरीन गैस का रिसाव होने से स्थानीय लोगों को सांस लेने में तकलीफ, उल्टी और बेचैनी होने लगी एवं तीन व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा । अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), पुलिस, प्रशासन और चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंचीं औेर उन्होंने लोगों को उनके घरों से निकालने का काम शुरू किया ।

उन्होंने बताया कि क्लोरीन गैस का रिसाव जल संस्थान में रखे एक सिलेंडर से हुआ ।

क्लोरीन एक जहरीली गैस है जिससे सांस लेने में तकलीफ के साथ ही उल्टी तथा जी घबराने भी लगता है ।

नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि क्लोरीन गैस के 50 किलोग्राम के सिलेंडर से रिसाव हुआ जिसके कारण आसपास के 25-30 घरों में रहने वाले 100 लोगों को वहां से दूर ले जाना पड़ा ।

उन्होंने बताया कि गैस रिसाव से उल्टी आने की शिकायत के चलते तीन व्यक्तियों को बी डी पांडे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

प्रभावितों ने बताया कि दोपहर बाद से ही लोग गैस की बदबू की शिकायत कर रहे थे । शाम तक यह बदबू असहनीय हो गयी जिसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गयी ।

उधर, जल संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि देर शाम आठ बजे क्लोरीन गैस के सिलेंडर को सूखाताल झील के नीचे दबा दिया गया जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गयी है ।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रमेश गर्बयाल ने कहा कि अब सिलेंडर से गैस रिसाव का कोई खतरा नहीं है । उन्होंने बताया कि पंप हाउस में यह सिलेंडर पानी को छानने के लिए रखा गया था । उन्होंने कहा कि रिसाव के कारण का अभी पता नहीं चला है ।

पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)