देश की खबरें | बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के साथ गठबंधन पर चिराग पासवान लेंगे फैसला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में जनता दल (यू) के खिलाफ लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) चुनाव लड़ेगी या नहीं इसका फैसला लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे।
नयी दिल्ली, सात सितंबर बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में जनता दल (यू) के खिलाफ लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) चुनाव लड़ेगी या नहीं इसका फैसला लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे।
पार्टी ने सोमवार को पासवान को इसके लिए अधिकृत किया।
इसके साथ ही लोजपा ने 143 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की सूची बनाने का निर्णय लिया।
सूत्रों ने बताया कि पासवान ने पार्टी के बिहार से संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की।
यह भी पढ़े | ICICI Bank-Videocon Case: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व MD चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को ED ने किया गिरफ्तार.
बैठक में लोजपा के कुछ नेताओं ने दावा किया कि नीतीश कुमार अब लोकप्रिय नेता नहीं रह गए हैं और राज्य सरकार नौकरशाहों पर आवश्यकता से अधिक निर्भर है।
इस बीच जदयू ने कहा कि राज्य में जो भो पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है उसे कुमार के नेतृत्व को स्वीकार करना होगा।
जदयू प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग कुमार ने नेतृत्व में लड़ेगा।
त्यागी ने कहा कि जदयू ने बिहार और अन्य राज्यों में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है लेकिन राजग के किसी अन्य दल के साथ नहीं।
त्यागी ने कहा, “चाहे 2005 हो, 2010 या 2015 विधानसभा चुनाव, हमने लोजपा के साथ मिलकर कभी चुनाव नहीं लड़ा।”
लोजपा सूत्रों ने कहा कि बैठक में पार्टी के कई नेताओं ने दावा किया कि राज्य के लोग कुमार के नेतृत्व से खुश नहीं हैं और कोविड-19 महामारी के समय चुनाव कराने को लेकर आक्रोशित हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)