विदेश की खबरें | चीनी तटरक्षकों ने ताइवान की नौका को कब्जे में लिया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

ताइवान के समुद्री अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि दो चीनी जहाजों ने 'दाजिनमैन 88' को मंगलवार शाम किनमेन द्वीपसमूह के निकट अपने कब्जे में ले लिया।

यह द्वीपसमूह चीन के तट से थोड़ी दूरी पर स्थित है। हालांकि इसका नियंत्रण ताइवान के पास है।

बयान के मुताबिक, ताइवान ने 'दाजिनमैन 88' को बचाने के लिए दो जहाज भेजे लेकिन चीनी नावों ने उन्हें रोक दिया।

बयान के मुताबिक, ''तटरक्षकों से राजनीतिक दांव पेच में नहीं फंसने, संबंधों को खराब होने से बचाने और जितनी जल्दी हो सके 'दाजिनमैन 88' नौका एवं चालक दल को रिहा करने का आह्वान किया जाता है।''

ताइवान की आधिकारिक 'सेंट्रल न्यूज एजेंसी' की खबर के अनुसार, नौका पर कैप्टन और पांच प्रवासी मजदूर सहित चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

ताइवान के अधिकारियों ने बताया कि जब तटरक्षक नौका पर सवार हुए तब नौका चीन के जिनजियांग से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)