विदेश की खबरें | चीन के विदेश मंत्री वांग यी इस हफ्ते उच्च स्तरीय वार्ता के लिए अमेरिका का दौरा करेंगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी उच्च स्तरीय वार्ता के लिए बृहस्पतिवार को वाशिंगटन का दौरा करेंगे क्योंकि दोनों देश अपने कमजोर संबंधों को जिम्मेदार तरीके से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
वाशिंगटन/बीजिंग, 24 अक्टूबर अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी उच्च स्तरीय वार्ता के लिए बृहस्पतिवार को वाशिंगटन का दौरा करेंगे क्योंकि दोनों देश अपने कमजोर संबंधों को जिम्मेदार तरीके से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
वांग की वाशिंगटन यात्रा को अगले महीने सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच संभावित बैठक का मार्ग प्रशस्त करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
अमेरिका के विदेश विभाग ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एंटनी ब्लिंकन 26 से 28 अक्टूबर तक वाशिंगटन में चीन के विदेश मंत्री वांग यी की मेजबानी करेंगे।
विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों नेता अमेरिका-चीन संबंधों को जिम्मेदाराना ढंग से आगे बढ़ाने और संवाद के खुले माध्यम बनाए रखने के प्रयासों के तहत कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
बीजिंग में, चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वांग द्विपक्षीय संबंधों, साझा हितों के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अमेरिका के उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच महत्वपूर्ण सहमति के जरिये अमेरिका और चीन संवाद व वार्ता आगे बढ़ाएंगे, व्यावहारिक सहयोग विस्तारित करेंगे, मतभेदों को उपयुक्त तरीके से दूर करेंगे और क्रमिक विकास के लिए द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर लाएंगे।’’
अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, वांग के अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से भी मुलाकात करने की उम्मीद है।
विदेश मंत्री ब्लिंकन ने 14 अक्टूबर को वांग से बात की थी और चीन से आग्रह किया था कि वह इजराइल-फलस्तीन संघर्ष को फैलने से रोकने के लिए पश्चिम एशिया के देशों के साथ अपने संबंधों का उपयोग करे।
अमेरिका और चीन के रिश्ते पिछले कुछ वर्षों से बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। दोनों देशों ने 2018 में एक-दूसरे के सामान पर आयात शुल्क में वृद्धि की थी, जिससे उनके बीच व्यापार विवाद गहरा गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है, “वाशिंगटन अमेरिकी हितों एवं मूल्यों को आगे बढ़ाने, मतभेद वाले मुद्दों को सुलझाने और साझा अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने की दिशा में प्रगति के लिए कूटनीति का इस्तेमाल करना जारी रखेगा।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)