इस्लामाबाद, 24 जून पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को चीन से लगातार मिलने वाले वित्तीय और आर्थिक समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को स्थिरता मिली है।
शरीफ ने चीन के राजदूत जियांग जाइदोंग के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि उनका देश सीपीईसी के तहत विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान सरकार के एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) की लागत 60 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है। यह पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ग्वादर बंदरगाह को चीन के झिंजियांग प्रांत से जोड़ता है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, शरीफ ने पाकिस्तान और चीन के बीच ऐतिहासिक, गहरी जड़ों और मजबूत सामरिक सहयोगी साझेदारी का भी उल्लेख किया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा, "पाकिस्तान पूरी तरह से चल रहे सीपीईसी परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए चीन के साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध था।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY