विदेश की खबरें | चीन ने रूसी युद्ध से कथित सबंधों को लेकर कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंधों का विरोध किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिका ने रूस और यूरोप, एशिया तथा पश्चिम एशिया में सैकड़ों कंपनियों पर प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए शुक्रवार को उन पर ऐसे उत्पाद तथा सेवाएं देने का आरोप लगाया जिससे रूस को युद्ध में मदद मिली और प्रतिबंधों से बचने में उसके समार्थ्य में इजाफा हुआ।
अमेरिका ने रूस और यूरोप, एशिया तथा पश्चिम एशिया में सैकड़ों कंपनियों पर प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए शुक्रवार को उन पर ऐसे उत्पाद तथा सेवाएं देने का आरोप लगाया जिससे रूस को युद्ध में मदद मिली और प्रतिबंधों से बचने में उसके समार्थ्य में इजाफा हुआ।
अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा कि वह चीन से रूस तक ‘‘दोहरे उपयोग वाले सामान के निर्यात’’ को लेकर चिंतित है।
चीन में वाणिज्य मंत्रालय ने अपने बयान में अमेरिका द्वारा चीन की कई कंपनियों को अपनी निर्यात नियंत्रण सूची में रखने का कड़ा विरोध किया। इस कदम से ऐसी कंपनियों के अमेरिकी कंपनियों से व्यापार करने पर रोक लग जाएगी।
मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी कार्रवाई ‘‘एकतरफा प्रतिबंध’’ हैं और इससे वैश्विक व्यापार और नियम बाधित होंगे तथा इससे वैश्विक औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखलाओं की स्थिरता पर भी असर पड़ेगा।
उसने कहा, ‘‘चीन, अमेरिका से तुरंत गलत कदमों को रोकने का अनुरोध करता है और वह चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों तथा हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।’’
अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, चीन स्थित कुछ कंपनियों ने रूसी कंपनियों को मशीन के कलपुर्जे और अन्य घटकों की आपूर्ति की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)