चीन ने चिकित्सा सामग्री का निर्यात नहीं रोका: अमेरिकी राजदूत

उन्होंने पत्रकारों के एक छोटे समूह से कहा, ‘‘आइए अब जीवन बचाने और लोगों की मदद करने पर ध्यान केंद्रित करें।’’

ब्रांस्टेड ने कहा कि शुरुआत में वुहान में वायरस की स्थिति से जैसे निपटा गया, उसे लेकर अमेरिका को चिंता थी लेकिन महामारी को नियंत्रण में लाने के बाद इस तरह के मुद्दों का समाधान हो जाना चाहिए।

उन्होंने पत्रकारों के एक छोटे समूह से कहा, ‘‘आइए अब जीवन बचाने और लोगों की मदद करने पर ध्यान केंद्रित करें।’’

माना जाता है कि चीनी अधिकारियों ने राजनीतिक चिंताओं के कारण जनवरी में कई महत्वपूर्ण दिनों तक वायरस के बारे में सूचना देने में देरी की, जिससे वायरस और फैल गया।

चीन हालांकि ठोस सबूत होने के बावजूद ऐसा करने से इनकार करता आया है। उसका कहना है कि उसने लगातार सटीक और समय पर जानकारी प्रदान की है।

ब्रांस्टेड ने कहा, ‘‘हम कई समस्याओं को हल करने में सक्षम रहे हैं। हम इसे प्राप्त करने के लिए एक व्यावहारिक तरीका खोजने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि 27 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत ‘‘वास्तव में उपयोगी’’ रही थी।

राजदूत ने कहा, ‘‘हम हमेशा उन्हें इन मुद्दों से निपटने के लिए नेताओं की प्रतिबद्धता की याद दिलाते हैं।’’

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\