विदेश की खबरें | भारत के साथ लगने वाले सीमावर्ती इलाकों में शांति और स्थिरता के लिये चीन प्रतिबद्ध : प्रवक्ता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. चीन ने बुधवार को दावा किया कि वह भारत के साथ किये गए समझौतों का “सम्मान” कर रहा है और सीमावर्ती क्षेत्र में शांति व स्थिरता के लिये प्रतिबद्ध है।

बीजिंग, 16 सितंबर चीन ने बुधवार को दावा किया कि वह भारत के साथ किये गए समझौतों का “सम्मान” कर रहा है और सीमावर्ती क्षेत्र में शांति व स्थिरता के लिये प्रतिबद्ध है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन से जब एक मीडिया ब्रीफिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा मंगलवार को संसद में दिये गए बयान और चीन पूर्वी लद्दाख के गतिरोध वाले बिंदुओं से क्यों अपने जवानों को वापस नहीं बुला रहा पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने यह बात कही।

यह भी पढ़े | Russia to Supply Sputnik-V Vaccine to Dr. Reddy’s Laboratories: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, भारत की कंपनी डॉक्टर रेड्डी लैब को मिलेगी रूस में विकसित कोरोना वैक्सीन.

उन्होंने कहा, “चीनी पक्ष के लिये हम चीन और भारत के बीच हुए करार का सम्मान कर रहे हैं। हम सीमावर्ती इलाके में शांति और स्थिरता के लिये प्रतिबद्ध हैं। साथ ही हम अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिये भी प्रतिबद्ध हैं।”

सिंह ने लोकसभा को बताया था कि चीन के साथ सैन्य और कूटनीतिक बातचीत में भारत ने तीन प्रमुख सिद्धांत रखे हैं जो- “दोनों पक्षों को वास्तविक नियंत्रण रेखा का कड़ाई से सम्मान व पालन करना चाहिए, किसी भी पक्ष को यथास्थिति को एकतरफा बदलने का प्रयास नहीं करना चाहिए और दोनों पक्षों के बीच बनी सभी सहमतियों और समझौतों का पूरी तरह से पालन होना चाहिए।”

यह भी पढ़े | COVID-19 Vaccine Update: कोरोना वैक्सीन को लेकर चीन-UAE से आई अच्छी खबर, तीसरे चरण के ट्रायल में दिखे सकारात्मक परिणाम.

विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग में वांग ने उस दावे को दोहराया कि मौजूदा स्थिति के लिये चीन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त रूप से शांति के लिये चीन भारत के साथ कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से बातचीत और परामर्श बरकरार रखने की दिशा में काम के लिये तैयार है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि चीन-भारत संबंधों की “बड़ी तस्वीर” को देखते हुए भारत सीमा मुद्दे को एक उचित स्थिति पर रखेगा और मास्को में विदेश मंत्री जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच बातचीत में बनी सहमति के अनुपालन में चीन के साथ मिलकर काम करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\