विदेश की खबरें | चीन ने यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक की यात्रा रद्द की
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

यह यात्रा ऐसे वक्त में रद्द की गयी है जब दोनों पक्षों के बीच व्यापार, मानवाधिकारों और यूक्रेन युद्ध को लेकर असहमति है।

बीजिंग में ईयू के राजदूत जॉर्ज टोलेडो की रविवार को घोषणा के अनुसार, यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के उच्च प्रतिनिधि जोसेफ बॉरेल को चीन के विदेश मंत्री किंग कांग तथा अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए 10 जुलाई को चीन की यात्रा करनी थी।

टोलेडो के मुताबिक, यूरोपीय संघ और चीन के राजनयिकों को व्यापार, मानवाधिकार और यूक्रेन में युद्ध पर चीन के रुख समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा करनी थी।

बहरहाल, चीन ने बिना कोई वजह बताए बॉरेल की यात्रा रद्द कर दी है।

ईयू की प्रवक्ता नबीला मसराली ने बुधवार को ईमेल पर भेजे एक बयान में कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण रूप से, चीन के समकक्षों ने हमें सूचित किया है कि अगले सप्ताह तय तारीखों पर बातचीत संभव नहीं है और हमें विकल्पों पर गौर करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसकी वजह बताना चीन की जिम्मेदारी है। हम साथ मिलकर एक नयी तारीख तय करेंगे।’’

चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है।

मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिंग ने बुधवार को बीजिंग में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चीन, यूरोपीय संघ के साथ अपने संबंधों को काफी महत्व देता है और उसने सभी स्तरों तथा विभिन्न पहलुओं पर यूरोप के साथ संवाद बनाए रखा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों पक्षों की सुविधा के अनुसार जल्द से जल्द बॉरेल की चीन यात्रा का स्वागत करते हैं और हम यूरोपीय संघ के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं।’’

ईयू ने बताया कि बॉरेल को पहले अप्रैल में बीजिंग की यात्रा करनी थी लेकिन उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी।

अभी यह यात्रा रद्द होने की वजह स्पष्ट नहीं है लेकिन यह कदम पिछले सप्ताह ईयू के सदस्यों के शिखर सम्मेलन के बाद उठाया गया है जिसमें सदस्यों ने चीन के अलावा अन्य स्रोतों से अहम सामग्री प्राप्त करने की कोशिश की रणनीति का समर्थन किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)