देश की खबरें | राजस्थान में कोविड-19 से बच्चे की मौत, संक्रमण के 18 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को ढाई साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि राज्य में संक्रमण के 18 नए मामले आए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जयपुर, 18 नवंबर राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को ढाई साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि राज्य में संक्रमण के 18 नए मामले आए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार जिस ढाई साल के बच्चे की मौत हुई है उसे पास के ही चौमूं कस्बे से जयपुर रेफर किया गया था। कस्बे में संक्रमण के 12 मामले हैं। पिछले चौबीस घंटे में अजमेर में चार, बारां एवं पाली में संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आया है।
राज्य में लंबे समय बाद कोरोना वायरस संक्रमण से किसी रोगी की मौत हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोना व डेंगू के हालात की समीक्षा के लिए शुक्रवार सुबह उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। जयपुर के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी नरोत्तम शर्मा ने कहा कि चौमूं कस्बे में एक टीम भेजी जाएगी जो बच्चे व उसके परिवार के संपर्क में आए लोगों के नमूने लेगी।
राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 954568 मामले आ चुके हैं जबकि संक्रमण से 8955 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में राज्य में 95 रोगी उपचाराधीन हैं। इस बीच संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अधिकारियों से पांच स्तरीय कार्यनीति का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
चिकित्सा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि कई माह तक मामलों की संख्या बहुत कम रहने के बाद एक बार पुन: इनमें बढ़ोतरी देखी जा रही है। संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बीते त्योहारी मौसम और वर्तमान में विवाह समारोहों के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों के पालन की काफी अनदेखी की जा रही है। नतीजतन संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जांच, पता लगाने, उपचार करने, टीका लगाने एवं कोविड उपयुक्त आचरण पर जोर दिया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)